बाइडेन ने सैयद को फिर किया नामित, रिपब्लिक का इस बार भी विरोध?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिलावर सैयद को लघु कारोबार प्रशासन के डिप्टी प्रशासक के पद के लिए फिर से नामित किया है। इस पद के लिए उनका पहली बार नामांकन मार्च 2021 में हुआ था। इसके बाद से ही उन्हें लघु कारोबार एवं उद्यमिता पर सीनेट समिति में रिपब्लिकन सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा था। रिपब्लिकन सदस्य दिलावर के नामांकन पर मतदान न करने के लिए विभिन्न बहाने बना रहे हैं।

सैयद के नामांकन पर फैसला लेने के लिए 17 नवंबर को निर्धारित एक बैठक में समिति के सभी रिपब्लिकन सदस्य गैर हाजिर रहे थे। सदस्यों की ओर से बैठक में एक बार फिर शामिल होने से इनकार करने की वजह से समिति उनके नामांकन को आगे नहीं भेज सकी। जानकारी के अनुसार यह पांचवां ऐसा मौका है जब सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों ने दिलावर सैयद के इस पद पर नामांकन का विरोध किया है।