खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस ने एलान किया है कि वह 6 नवंबर को टोरंटो में खालिस्तान पर दूसरा जनमत संग्रह करेगा। बता दें कि भारत ने 19 सितंबर को ब्रैम्पटन में हुए पहले तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस ने कहा है कि चूंकि जनमत संग्रह एक शांतिपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए वे इसे विभिन्न स्थानों पर आयोजित करना जारी रखेंगे। इस महीने को इसलिए चुना गया है क्योंकि नवंबर में ही भारत में सिख विरोधी दंगे हुए थे।