सिएटल की काउंसिल मेंबर क्षमा सावंत बनेंगी मजलूमों की आवाज, करेंगी देशव्यापी आंदोलन

सिएटल सिटी में काउंसिल मेंबर क्षमा सावंत ने ऐलान किया है कि वह चौथी बार काउंसिल की सदस्य बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके बजाय वह कर्मचारियों की आवाज बनकर 'वर्कर्स स्ट्राइक बैक' नाम से नया राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा करेंगी। भारतीय मूल की अमेरिकी क्षमा सावंत पिछले एक दशक से सिएटल सिटी काउंसिल में हैं। अपने प्रगतिशील विचारों को लेकर वह काफी चर्चा में भी रही हैं।

क्षमा सावंत को सिएटल का सबसे प्रसिद्ध, मुखर और विवादास्पद राजनेता माना जाता है। (फोटो सोशल मीडिया)

46 वर्षीय क्षमा सावंत को सिएटल का सबसे प्रसिद्ध, मुखर और विवादास्पद राजनेता माना जाता है। ऑक्यूपाई आंदोलन से राजनीति में कदम रखने वाली क्षमा पहली बार 2013 में सिएटल सिटी काउंसिल के लिए चुनी गई थीं। मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी सावंत अमेरिका आने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। पीएचडी हासिल करने के बाद सावंत ने सिएटल सेंट्रल कम्युनिटी कॉलेज, सिएटल विश्वविद्यालय और टैकोमा विश्वविद्यालय वाशिंगटन में अध्यापन भी किया है।