376 भारतीयों की याद में इस सड़क का नाम होगा कोमागाटा मारू वे
ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के एबॉट्सफोर्ड में 376 भारतीयों की याद में सड़क के एक हिस्से का नाम कोमागाटा मारू वे रखा जाएगा। ये वे भारतीय हैं जो 109 साल पहले कोमागाटा मारू नाम के जहाज से कनाडा गए थे, लेकिन भारत लौट नहीं पाए। उनके सम्मान में एक मतदान हुआ और यह निर्णय किया गया।
The Continuing Legacy of the Komagata Maru http://t.co/dSF5BSENIV #kgm100
— Komagata Maru Week (@KomaMaruWeek) May 23, 2014
स्थानीय न्यूजपेपर सूरे नाउ लीडर की रिपोर्ट के मुताबिक एबॉट्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते दक्षिण फ्रेजर वे के एक हिस्से का नाम बदलकर कामागाटा मारू वे रखने के लिए मतदान कराया था। इसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।