रूस के चल रहे लगातार हमले से यूक्रेन युद्ध की विभीषिका से घिरा हुआ है और तबाही का दंश झेल रहा है। ऐसे में जब बम के गोले गिर रहे हों, धमाके हो रहे हों, उस परिस्थिति में अपने धर्मग्रंथ की रक्षा करना आसान भी नहीं था।
लेकिन सिखों ने अपने जज्बे की बदौलत पवित्र धर्म ग्रंथों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से बचाया और इंग्लैंड लेकर गए। धर्म इंटरनेशनल, यूनाइटेड सिख और सिख डिफेंस नेटवर्क, यूके के सदस्यों ने यूक्रेन के लोगों की सहायता से इस काम को अंजाम दिया।