नेपाल के नुवाकोट जिले में मंगलवार को एक स्कूल की इमारत का उद्घाटन हुआ जिसका निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना और नुवाकोट जिला समन्वय समिति के प्रमुख राजेंद्र बिक्रम सिंह ठाकुरी की मौजूदगी में इमारत का उद्घाटन किया गया।

श्री त्रिभुवन त्रिशूली सेकंडरी स्कूल की इमारत का उद्घाटन समिति की ओर से बिदुर नगर पालिका को संपत्ति का हस्तांतरण किए जाने के बाद हुआ। इस मौके पर बिदुर नगर पालिका के मेयर राजन श्रेष्ठ, प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता, शिक्षाविद, सरकारी अधिकारी और सिविल सोसायटी के सदस्य भी मौजूद रहे।