कुवैत में रहने वाली एक प्रवासी भारतीय महिला ने अबू धाबी में आयोजित बिग टिकट इलेक्ट्रॉनिक साप्ताहिक ड्रा (लॉटरी) में 250,000 दिरहम (करीब 50 लाख रुपये) जीतने में सफल रही। वह साप्ताहिक नकद पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बन गई है।

केरल राज्य की रहने वाली स्टाफ नर्स सविता नायर को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ, जब बिग टिकट ड्रा के मेजबान बूचरा ने उन्हें ढाई लाख दिरहम की इनामी राशि मिलने की सूचना देने के लिए फोन किया।