अर्धकुशल व अकुशल भारतीय श्रमिकों के लिए सऊदी ने अनिवार्य की यह शर्त

अर्ध-कुशल और अकुशल भारतीय श्रमिकों के लिए सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक सऊदी अरब ने रोजगार वीजा हासिल करने के लिए कौशल सत्यापन परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया है। पहले ये परीक्षा सिर्फ पाकिस्तानी श्रमिकों के लिए अनिवार्य की गई थी लेकिन अब इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी विस्तारित किया जा रहा है जहां से अकुशल श्रमिक बड़ी तादाद में सऊदी पहुंचते हैं। सऊदी अरब में लगभग 25 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं। यह संख्या तीसरे स्थान पर सबसे अधिक है।

कुल 19 पेशों से जुड़े श्रमिकों के लिए परीक्षा परीक्षा देनी अनिवार्य की गई है। Photo by Afif Ramdhasuma / Unsplash

सऊदी में इसे कौशल सत्यापन कार्यक्रम (एसवीपी) कहा जाता है। इसके पहले चरण में कुछ श्रेणियों की नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है और धीरे-धीरे इसका विस्तार अन्य सभी नौकरियों में भी किया जाएगा। साल 2021 में लॉन्च किए गए इस सऊदी कौशल सत्यापन कार्यक्रम का उद्देश्य पेशेवर श्रमिकों की गुणवत्ता को बढ़ाना और अयोग्य श्रमिकों को देश में काम करने से रोकना है।

कार्यक्रम में यह अनिवार्य है कि पेशेवर कर्मचारी जो पहले से ही सऊदी में काम कर रहे हैं या काम करने की योजना बना रहे हैं उन्हें भी लिखित और व्यावहारिक दोनों तरह की परीक्षा देनी होगी। कुल 19 पेशों से जुड़े श्रमिकों के लिए परीक्षा परीक्षा देनी अनिवार्य की गई है। इनमें बिल्डिंग इलेक्ट्रीशियन,
प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, विभिन्न विद्युत उपकरण असेंबलर और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक जैसे श्रमिक शामिल हैं। बता दें कि भारत में सऊदी अरब दूतावास को इस अनिवार्य परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अधिकांश भारतीय जो धोखेबाज एजेंटों के माध्यम से आते हैं वे बाद में परेशानी में पड़ जाते हैं। Photo by Josue Isai Ramos Figueroa / Unsplash

दरअसल इंजीनियरों, आईटी और अन्य पेशेवरों सहित बड़ी संख्या में भारतीय उपरोक्त वीजा के तहत कानूनी रूप से सऊदी में प्रवेश करते हैं और बाद में अपनी नौकरी के शीर्षक बदलते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इस प्रकार का वीजा प्राप्त करना काफी आसान होता है। हालांकि इस प्रणाली का भारतीयों और अन्य विदेशी देशों द्वारा बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है। अधिकांश भारतीय जो धोखेबाज एजेंटों के माध्यम से आते हैं वे बाद में परेशानी में पड़ जाते हैं।

सऊदी ने यह बताया कि एक बार जब उम्मीदवार अपना पेशेवर सत्यापन प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेता है तो वह अपना वर्तमान काम जारी रख सकता है और अपने वीजा नवीनीकृत कर सकता है या रोजगार की तलाश में नए वर्क वीजा के लिए आवेदन कर सकता हैं।

#India #SaudiArab #Labor #Semiskilled #Unskilled #Workers #Indiandiaspora #Indianorigin #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad