G20 के बाद भारत में ही ठहरेंगे सऊदी के क्राउन प्रिंस, क्या है खास वजह
G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद भारत में राजकीय यात्रा पर भी होंगे। 9 और 10 सितंबर की G20 बैठकों में शामिल होने के बाद वह 11 सितंबर को भी भारत में रहेंगे। इससे पहले क्राउन प्रिंस साल 2019 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे।
More G20 leaders touch down in New Delhi for the G20 Summit.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 9, 2023
Crown Prince and PM of Saudi Arabia Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud welcomed by Minister @RailMinIndia @pib_comm & @GoI_MeitY @AshwiniVaishnaw.
Besides attending the G20 Summit, His Royal Highness will… pic.twitter.com/FKotL3IWEP
भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्राउन प्रिंस के साथ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। वह भारत की राष्ट्रपति से भी मिलेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि वह रणनीतिक साझेदारी परिषद की दो मंत्रिस्तरीय समितियों जिनमें राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक व सांस्कृतिक सहयोग समिति और अर्थव्यवस्था और निवेश सहयोग समिति के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। वह राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और आर्थिक, सांस्कृतिक और पीपल टू पीपल संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। क्राउन प्रिंस और मोदी आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में सऊदी अरब और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 52.75 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में भी मजबूत साझेदारी है।
सऊदी अरब में लगभग 24 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार सऊदी अरब हर साल 175,000 से अधिक भारतीयों को हज यात्रा की सुविधा प्रदान करता है।