मुफ्त में चार दिन तक लें सऊदी अरब का लुत्फ, ऐसे मिलेगा ये खास ट्रांसिट वीजा

किंगडम ऑफ सऊदी अरब ने 30 जनवरी से 90 दिनों के लिए नया ट्रांजिट वीजा देने का ऐलान किया है। यह वीजा पूरी तरह फ्री है और इसे टिकट के साथ ही यात्रियों को दिया जाएगा। सामान्य तौर पर जब एक देश से दूसरे देश जाने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होती है या वन-स्टॉप फ्लाइट होती तब यात्रियों को किसी और देश में स्टॉप-ओवर के लिए ट्रांजिट वीजा लेना पड़ता है।

सऊदी अरब का यह नया ट्रांजिट वीजा तीन महीने के लिए मान्य होगा। इसके आधार पर वहां 4 दिन यानी 96 घंटे बिताए जा सकेंगे। इस ट्रांजिट वीजा पर पैसेंजर्स सऊदी अरब में उमराह कर सकते हैं, मदीना में पैगंबर मस्जिद जा सकते हैं और अन्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं।

ऐसे हासिल करें ये वीजा