सैंटियागो 2023: भारतीय डायस्पोरा को पहला पदक, निशान रंधावा ने जीता कांस्य

(प्रभजोत सिंह)
सैंटियागो 2023 पैन-एम गेम्स में भारतीय डायस्पोरा के खाते में बुधवार को पहला पदक आया। यह पदक फ्रीस्टाइल पहलवान निशान रंधावा ने 97 किग्रा वर्ग में दिलाया। रंधावा ने कांस्य पदक के मुकाबले में कोस्टा रिका के लेसी गरिता मैक्सवेल को अंकों के आधार पर मात दी।

कनाडा के निशान रंधावा स्वर्ण जीतने वाले अमेरिका के काइल स्नाइडर से क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। चूंकि काइल स्नाइडर ने फाइनल में जगह बनाई और स्वर्ण जीता, इसलिए निशान रंधावा को रेपेचेज के माध्यम से कांस्य पदक मिला।

निशान रंधावा ने सुबह अच्छी शुरुआत करते हुए अर्जेंटीना के रिकार्डो एड्रियन बोएज को 14-4 से हराया था। हालांकि अमेरिकी पहलवान काइल स्नाइडर ने काफी दमदार खेल दिखाया और रंधावा को 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।

कोस्टा रिका पहलवान से मुकाबले में निशान हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वी को बार-बार अखाड़े से बाहर धकेलने में कामयाब हुए और 4-0 की आसान बढ़त बना ली। मुकाबले के अंतिम चरण में कोस्टा रिका का पहलवान ने अच्छा खेल दिखाते हुए अंक हासिल करने में सफल रहा। अंतिम क्षणों में दोनों एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे रहे और दो-दो अंक लेकर निशान ने 7-6 से शानदार जीत हासिल की और कांस्य पदक अपने नाम किया।

मुकाबले के बाद निशान रंधावा ने कहा कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतकर खुश हूं। यह भारतीय समुदाय का पहला पदक है। रंधावा के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भी उनकी शानदार जीत का जश्न मनाया।

इस बीच अमेरिकी टेबल टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के नरेश नंदन और नरेश सिद्धार्थ व्यक्तिगत एकल और युगल मैच में हारकर पदक तालिका से बाहर हो गए।

नरेश नंदन को राउंड ऑफ 32 में पराग्वे के प्रतिद्वंद्वी से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। बाद में लियांग जिशान के साथ साझेदारी में, नरेश युगल मैच क्यूबा के खिलाफ 0-4 से हार गए। पोडियम पर जगह बनाने की उनकी उम्मीदें अब टीम स्पर्धाओं पर निर्भर करेंगी।

नरेश नंदन और नरेश सिद्धार्थ गुरुवार को क्यूबा और मैक्सिको के खिलाफ टीम मैचों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि अमेरिकी महिला टीम इंडिपेंडेंट एथलीट टीम और अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी।