प्रतिभा से भरपूर प्रो. संदीप कृष्णमूर्ति बने इस नामी बिजनेस स्कूल के डीन
प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर संदीप कृष्णमूर्ति ने अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेस स्कूलों में से एक कैल पॉली पोमोना में अहम पदभार संभाला है। उन्हें कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और सिंगलिन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के सिंगलिन फैमिली डीन की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रोवोस्ट और वाइस प्रेसिडेंट जेनिफर एल. ब्राउन ने कहा कि डॉ. कृष्णमूर्ति ने कॉलेज और कैल पॉली पोमोना के शैक्षणिक मिशन को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से पदभार ग्रहण कर लिया है। उनमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को लेकर एक जुनून है।
कृष्णमूर्ति वाशिंगटन विश्वविद्यालय के बोथेल में स्कूल ऑफ बिजनेस से कैलिफोर्निया के कैल पॉली पोमोना आए हैं। वहां पर उन्होंने एक चौथाई सदी से अधिक समय तक अध्यापन किया है। उन्होंने 2012 से स्कूल के संस्थापक डीन के रूप में काम किया है। 2009 में उन्हें बिजनेस प्रोग्राम का निदेशक बनाया गया था।
कृष्णमूर्ति को संस्थागत नवाचारों के अलावा एक लेखक, एक वक्ता, विशेषज्ञ और मीडिया टिप्पणीकार के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भारत के जमशेदपुर में एक्सएलआरआई से मार्केटिंग और फाइनेंस में स्नातकोत्तर किया। मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की।
उसके बाद 1996 में एरिज़ोना विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की और यूडब्ल्यू बोथेल में सहायक प्रोफेसर बने। उसके बाद डीन के पद तक पहुंचे। यूडब्ल्यू बोथेल के स्कूल ऑफ बिजनेस में कृष्णमूर्ति ने तीन प्रमुख उद्योग सम्मेलनों को आयोजन करवाया। ये हैं- अकाउंटिंग बिजनेस कॉन्फ्रेंस, कनेक्ट - सप्लाई चेन मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस और पैसिफिक नॉर्थवेस्ट एमबीए कॉन्फ्रेंस।
उन्होंने तीन स्पीकर श्रृंखलाएं भी लॉन्च कीं जिनमें सीईओ से मिलें, फ्रंटियर्स ऑफ ग्लोबल बिजनेस और निनटेक्स लीडरशिप ब्रेकफास्ट सीरीज शामिल हैं। ये स्थानीय कारोबारियों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। वह एक वार्षिक समारोह की भी मेजबानी करते हैं जिसमें 200 से अधिक बिजनेस लीडर आते हैं।