भारतीय मूल के श्रीधर वेरोज को दि सैन रेमॉन सिटी काउंसिल का नया उप महापौर (वाइस मेयर) नियुक्त किया गया है। 23 नवंबर को हुई काउंसिल की नियमित बैठक में यह फैसला लिया गया था। शहर के डिस्ट्रिक्ट 3 का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीधर नियमित कार्यकाल के लिए सिटी काउंसिल में चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी थे। नवंबर 2020 में उनका कार्यकाल शुरू हुआ था जो 2024 में समाप्त होगा।
सिटी क्लर्क क्रिस्टीना फ्रैंको ने इसे लेकर कहा था कि म्युनिसिपल संहिता के अनुसार काउंसिल को अपने सदस्यों में से एक को एक साल के कार्यकाल के लिए वाइस मेयर चुनने का अधिकार होता है। श्रीधर को इस पद के लिए उनसे पहले यह पद संभालने वाले स्कॉट पर्किंस ने नामित किया। काउंसिल सदस्य सबीना जफर ने भी उनका समर्थन किया। श्रीधर वेरोज को एकमत से काउंसिल का वाइस मेयर चुना गया।