भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक, उपन्यासकार सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है और वह अपने एक हाथ से अब कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। रुश्दी के साहित्यिक एजेंट एंड्रयू वायली ने स्पेनिश भाषा के समाचार पत्र ‘एल पेस’ को इंटरव्यू में यह दावा किया। रुश्दी पर अगस्त में पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक कार्यक्रम में मंच पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था।
सलमान रुश्दी पर हमला करने का आरोपी 24 साल का हादी मतेर फिलहाल न्यूजर्सी की जेल में बंद है। वह फेयरव्यू का रहने वाला है। एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि इस हमले में रुश्दी की गर्दन पर तीन गंभीर घाव और उनके सीने व धड़ पर 15 घाव आए थे। इसकी वजह से उनकी एक आंख और एक हाथ बेकार हो गया है। वायली ने कहा कि वह यह नहीं बताएंगे कि रुश्दी अस्पताल में ही हैं या फिर कहां हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि वह जीवित हैं।