भारत के राज्य पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना और इसके चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का विवाद ब्रिटेन में भी गहरा रहा है। यहां की सांसद प्रीत कौर दिल ने इस घटना को लेकर एक नया ट्वीट किया है। इससे पहले भी उन्होंने इसे लेकर एक विवादित ट्वीट किया था लेकिन भारी आलोचना के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भी इस ट्वीट की निंदा की थी।
Beadbi incidents are unacceptable but the lynching of another person is also unacceptable and no one should take matters into their own hands. We need a full enquiry into these matters. @SGPCAmritsar @PMOIndia
— Preet Kaur Gill MP (@PreetKGillMP) December 20, 2021
अपने पहले ट्वीट में गिल ने स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति की हत्या के मामले में एक हिंदू आतंकवादी का हाथ होने की ओर संकेत किया था। उन्होंने इसमें लिखा था, 'हिंदू आतंकवादी को स्वर्ण मंदिर में सिखों के खिलाफ हिंसा के कृत्य से रोक दिया गया।' भारतीय उच्चायोग ने इसे लेकर जारी बयान में कहा था कि जांच पूरी होने से पहले ब्रिटिश संसद के एक सदस्य की ओर से ऐसी टिप्पणी करना या निष्कर्षों पर पहुंचना स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है।'