साउथ अफ्रीका में दहशत, भारतीय मूल के बड़े व्यापारी के 4 बच्चों का अपहरण

साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत के प्रमुख शहर पोलोकवाने के बड़े व्यापारी और भारतीय मूल के नाजिम मोती के चार बच्चों का बीते दिनों अपहरण कर लिया गया। नाजिम मोती के बच्चे 20 अक्टूबर की सुबह स्कूल जा रहे थे जब दो वाहनों में सात हथियारबंद आए और उन्होंने बच्चों का अपहरण कर लिया। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक ​बच्चों की वापसी को लेकर प्रार्थना की जा रही हैं।

नाजिम मोती के चार बच्चों में जिदान 6 वर्ष, ​​जायद 11 वर्ष, एलन 13 वर्ष और जिया 15 वर्ष हैं। नाजिम मोती का पोलोकवेन में कार ब्रिकी का बिजनेस है जो ऑटो मोती के नाम से मशहूर है। पुलिस ने बताया कि नाजिम के 64 वर्षीय ड्राइवर को हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने कुछ नहीं कहा और छोड़ दिया जबकि बच्चों का अपहरण कर साथ ले गए।