साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत के प्रमुख शहर पोलोकवाने के बड़े व्यापारी और भारतीय मूल के नाजिम मोती के चार बच्चों का बीते दिनों अपहरण कर लिया गया। नाजिम मोती के बच्चे 20 अक्टूबर की सुबह स्कूल जा रहे थे जब दो वाहनों में सात हथियारबंद आए और उन्होंने बच्चों का अपहरण कर लिया। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बच्चों की वापसी को लेकर प्रार्थना की जा रही हैं।
It's just been days since the #MotiBrothers went missing and SA seems to have forgotten thankfully Superhero @ChangeAgentSA and @FaizelPatel143 are still tweeting about this.
— Nisha Varghese 🇿🇦 🇪🇭 (@Nisha360) October 25, 2021
Again we call on anyone with information about the brothers to urgently come forward pic.twitter.com/W3MipSIuC8
नाजिम मोती के चार बच्चों में जिदान 6 वर्ष, जायद 11 वर्ष, एलन 13 वर्ष और जिया 15 वर्ष हैं। नाजिम मोती का पोलोकवेन में कार ब्रिकी का बिजनेस है जो ऑटो मोती के नाम से मशहूर है। पुलिस ने बताया कि नाजिम के 64 वर्षीय ड्राइवर को हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने कुछ नहीं कहा और छोड़ दिया जबकि बच्चों का अपहरण कर साथ ले गए।