विज्ञान पुरस्कार समारोह में साइंस इंडिया फोरम ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

सउदी अरब की राजधानी रियाद में साइंस इंडिया फोरम (सेंट्रल रीजन चैप्टर) की तरफ से विज्ञान पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। रियाद स्थित भारतीय दूतावास के सभागार में समारोह आयोजित हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एम्बेसी कम्युनिटी वेलफेयर कौंसलर एमआर संजीव, एकेएम के सचिव मुहम्मद शब्बीर शामिल हुए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता अब्दुल्ला अलहाजरी थे। वक्ताओं में भारतीय दूतावास स्कूल की प्राचार्य मीरा रहमान, सीआईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजू मुल्लासेरी, राष्ट्रीय सचिव पी जयकृष्णन, विज्ञान प्रतिभा परीक्षा की राष्ट्रीय समन्वयक पद्मिनी यू नायर, रियाद चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. रमिता, चैप्टर के संयुक्त सचिव डॉ. सुंदर रामलिंगम, समाजसेवी शिहाब कोटुकड़ व अन्य शामिल रहे।