अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की आस्था आधारित सुरक्षा सलाहकार परिषद (FBSAC) में भारतीय मूल के हिंदू नेता चंद्रू आचार्य को सदस्य नियुक्त किया गया है। मिशिगन के रहने वाले आचार्य इस परिषद में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र शख्स हैं। बताया गया कि अमेरिका में रहने वाले विभिन्न आस्थाओं से जुड़े 25 लोग इस परिषद के सदस्य हैं।
इमेत्रिस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के तौर पर पेशेवर उपलब्धियों के अलावा आचार्य सामुदायिक सेवा, अंतरधार्मिक संवाद और नागरिक गतिविधियों में खासे सक्रिय रहे हैं। पिछले दो दशकों के दौरान वह कई ऐसे सामुदायिक संगठनों के साथ काम कर चुके हैं जो सामाजिक समानता और बहुलतावाद के लिए स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं।