रटगर्स यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन अनिल नंदा को किया बहाल

भारतीय मूल के अमेरिकी न्यूरोसर्जन डॉ. अनिल नंदा को रटगर्स यूनिवर्सिटी ने शिक्षण कार्य के लिए बहाल कर दिया है। नंदा पर लगे फर्जी सर्जरी करने के आरोपों की जांच में उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत न मिलने पर यह फैसला किया गया है। हालांकि अपने दायित्वों की प्राथमिकता और कामकाज को लेकर जांच में सवाल अवश्य उठाए गए हैं, जो अनुत्तरित हैं।

रगटर्स यूनिवर्सिटी के न्यूरो विभाग के प्रमुख डॉ. नंदा को बीते नवंबर में प्रशासनिक छुट्टियों पर भेज दिया गया था। 

रगटर्स यूनिवर्सिटी के न्यूरो विभाग के प्रमुख डॉ. नंदा को बीते नवंबर में प्रशासनिक छुट्टियों पर भेज दिया गया था। पेशेवर आचरण को लेकर उठे सवालों के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला किया था। उन पर फर्जी सर्जरी करने का आरोप था। यानी उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने कुछ ऐसी सर्जरी अपने नाम कर लीं जो किसी और ने की थीं। उन पर यह भी आरोप था कि जहां वे पहले काम कर रहे थे वहां भी उनका पेशेवर आचरण ठीक नहीं था।