ऑस्कर में भारत का झंडा बुलंद, Naatu Naatu और इस फिल्म ने जीते 2 अवॉर्ड
95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत ने इतिहास रच दिया। उसके खाते में दो ऑस्कर अवॉर्ड आए। भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के मशहूर गीत 'Naatu Naatu' के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला, वहीं 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने इस कामयाबी पर बधाई दीं और खुशियां मनाईं।
❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 #NaatuNaatu #RRRMovie #Oscars95 pic.twitter.com/yIDgYJlTXH
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
खास बात यह है कि बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के खिताब के लिए लेडी गागा और रिहाना जैसी हस्तियां भी नॉमिनेट हुई थीं लेकिन उन्हें पीछे छोड़ते हुए Naatu Naatu ने यह अवार्ड अपनी झोली में डाल लिया। लेडी गागा का टॉप गन फिल्म में होल्ड माई हैंड और रिहाना का ब्लैक पैंथर फिल्म का लिफ्ट मी अप: वकंडा फॉरएवर गाना इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
Naatu Naatu के बारे में बताएं तो इसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है जबकि इस गीत में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। गाने को चंद्रबोस ने लिखा है जबकि एमएम कीरावनी ने इसे कंपोज किया है। Naatu Naatu को इससे पहले जनवरी में गोल्डन ग्लोब का बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग से अवॉर्ड भी मिल चुका है।
We have won!!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 13, 2023
We have won as Indian Cinema!!
We won as a country!!
The Oscar Award is coming home!@ssrajamouli @mmkeeravaani @tarak9999 @boselyricist @DOPSenthilKumar @Rahulsipligunj @kaalabhairava7 #PremRakshith @ssk1122 pic.twitter.com/x8ZYtpOTDN
अब एमएम कीरावनी और चंद्रबोस उन भारतीयों के चुनिंदा ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ऑस्कर ऑस्कर जीता है। इससे पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया, संगीतकार एआर रहमान, गीतकार गुलजार, साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी और महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को यह पुरस्कार मिल चुका है। ब्रिटिश भारत पर आधारित फिल्म RRR ने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता है।
Naatu Naatu पहला भारतीय गीत है और RRR पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है जिसने ऑस्कर जीता है। Naatu Naatu गाने को युद्धग्रस्त युक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति महल के बाहर फिल्माया गया था। ऑस्कर समारोह में इस गाने पर गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ने लाइव परफोर्मेंस दी थी और लॉरेन गॉटलिब ने डांस किया।
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली द एलिफेंट व्हिस्परर्स दक्षिण भारत के एक दंपती बोम्मन व बेली और रघु नाम के हाथी के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने झुंड से बिछुड़ जाता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दंपती उस अनाथ हाथी के बच्चे की देखभाल करने के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर देता है और उसे परिवार का हिस्सा बना लेता है।
Tonight is historic as this is the first ever Oscar for an Indian production.
— Guneet Monga (@guneetm) March 13, 2023
Thank you Mom Dad Guruji Shukrana 🙏🏾 To my Co-Producer Achin Jain, Team Sikhya, Netlflix, Aloke, Sarafina, WME Bash Sanjana. My lovely Husband Sunny.
Kartiki for bringing & weaving this story pic.twitter.com/BCOFFdC7Jg
दो-दो ऑस्कर जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिए बधाई दी। मोदी ने लिखा कि Naatu Naatu की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने एमएम कीरावनी समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस कामयाबी पर पूरा भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।
Congratulations to @EarthSpectrum, @guneetm and the entire team of ‘The Elephant Whisperers’ for this honour. Their work wonderfully highlights the importance of sustainable development and living in harmony with nature. #Oscars https://t.co/S3J9TbJ0OP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
इसी तरह पीएम मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को भी बधाई देते हुए ट्वीट किया कि इस सम्मान के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की पूरी टीम को बधाई। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है।