Skip to content

RRR ने रचा इतिहास: रिलीज से पहले ही 800 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म

फिल्म व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है। डिस्ट्रीब्यूशन, सैटेलाइट, म्यूजिक जैसे राइट्स बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 800 करोड़ की कमाई कर ली है। विश्लेषकों का मानना है कि RRR बॉक्स ऑफिस से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी।

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट की फिल्म RRR सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज हो रही है। 550 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए फिल्म के प्रशंसकों के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इस फिल्म की 60 करोड़ रुपयेसे ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

फिल्म व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है।

फिल्म व्यापार विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है। प्री-रिलीज कमाई में भी RRR ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। डिस्ट्रीब्यूशन, सैटेलाइट, म्यूजिक जैसे राइट्स बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 800 करोड़ की कमाई कर ली है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest