Skip to content

रोहिंग्या शरणार्थियों ने फेसबुक पर ठोका अरबों डॉलर का मुकदमा, क्या है वजह

कंपनी पर हालिया दिनों में गलत सूचनाओं को प्रसारित कर राजनीतिक हिंसा भड़काने के संबंध में कई आरोप लगे हैं। रोहिंग्या शरणार्थी जिस नरसंहार की बात कर रहे हैं वह साल 2017 का मामला है।

Photo by Glen Carrie / Unsplash

रोहिंग्या शरणार्थियों ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा पर 150 बिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया है। इन शरणार्थियों का कहना है कि कंपनी नफरत वाली पोस्ट को रोकने में नाकाम रही, जिसके चलते म्यांमार के सैन्य शासकों और उनके समर्थकों ने जातीय मुसलमान समूह के खिलाफ हिंसा शुरू की।

मुकदमे में कहा गया है कि फेसबुक ने रोहिंग्या समुदाय लोगों के खिलाफ नफरती बयानों को प्रसारित किया। Photo : www.fairobserver.com/

यह मुकदमा बीते सोमवार को कैलिफोर्निया में दर्ज करवाया गया। वकीलों ने कहा कि म्यांमार में फेसबुक के आने के साथ हिंसा भड़काने वाली और नफरत फैलाने वाली सामग्रियों का प्रसार हुआ। इन्हीं वजहों से आगे जाकर वहां रोहिंग्या समुदाय का नरसंहार हुआ। वहीं, फेसबुक की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest