न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के एक और डेयरी मालिक के यहां हमला, समुदाय में डर

न्यूजीलैंड में डेयरी मालिकों और श्रमिकों के खिलाफ अपराध और हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब भारतीय मूल के एक डेयरी मालिक अजीत पटेल की दुकान को बदमाशों के एक ग्रुप ने निशाना बनाया है। उन्होंने डेयरी स्टोर में लूटपाट की कोशिश की, रकम रखने की गुल्लक ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

एक हफ्ते के अंदर ही ऑकलैंड और वाइकाटो इलाकों में छह दुकानों में लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस पता लगा रही है कि अजीत पटेल के यहां हुई घटना का क्या पहले की वारदातों से कोई संबंध है या नहीं। अजीत की ऑकलैंड के मेलरोज रोड पर डेयरी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि पांच नकाबपोश बेसबॉल बैट लेकर उनके स्टोर में घुस आए थे। उन्होंने 10-15 सेकंड तक वहां हंगामा किया और सामान लूटकर ले जाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।