सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला (Riyadh International Book Fair) आगामी 1 अक्टूबर से शुरू होगा। रियाद फ्रंट एग्जिबिशन सेंटर में यह पुस्तक मेला 10 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 28 देशों के 1000 से ज्यादा पब्लिशिंग हाउस शामिल होंगे। किताबों के शौकीन लोगों के लिए अपनी मनपसंद किताबें खरीदने का यह बेहतरीन मौका है।

लिटररी पब्लिकेशंस ट्रांसलेशन कमीशन के मुताबिक इस पुस्तक मेला में सभी लोगों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। पुस्तक मेले में जाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। खास बात यह है कि इस पुस्तक मेला में पब्लिशर वर्चुअल एग्जिबिशन भी करेंगे और लोग अपनी पसंद की पुस्तकों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।