Skip to content

सावधानी हटी दुर्घटना घटीः भारत में इन जगहों की यात्रा करते समय सतर्क रहें

भारत में कई जगह ऐसी हैं जहां पर पर्यटकों को बेहद सावधानी के साथ कदम रखना चाहिए। आइए बताते हैं, भारत के ऐसे ही कुछ जोखिम भरे पर्यटक स्थलों के बारे में। अगर आप परिवार के साथ वहां की यात्रा कर रहे हैं तो विशेष सावधानी के साथ योजना बनानी चाहिए।

Photo by imad Clicks / Unsplash

छुट्टियों का मौसम आने वाला है। लोग भारत में अपने पसंदीदा ठिकानों की सैर की योजना बनाने लगे हैं। भारतीय ही नहीं, बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में इस दौरान मौसम का लुत्फ उठाने आते हैं। लेकिन भारत में कई जगह ऐसी हैं जहां पर पर्यटकों को बेहद सावधानी के साथ कदम रखना चाहिए। आइए बताते हैं, भारत के ऐसे ही कुछ जोखिम भरे पर्यटक स्थलों के बारे में। अगर आप परिवार के साथ वहां की यात्रा कर रहे हैं तो विशेष सावधानी के साथ योजना बनानी चाहिए।

Photo by Sneha Chatterjee / Unsplash

कश्मीर
भारत के उत्तर में बसे कश्मीर की तुलना धरती के स्वर्ग से की जाती है। यहां के प्राकृतिक नजारे बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन इसी के साथ कश्मीर के कुछ इलाके संवेदनशील भी हैं। यहां कई जगहें ऐसी हैं जो पाकिस्तानी आतंकवाद और राजनीतिक संघर्ष से प्रभावित रही हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इन क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में काफी कमी आई है लेकिन सावधानी रखने में कोई बुराई नहीं है।

Photo by Vishal mallik / Unsplash

छत्तीसगढ़
भारत के कई इलाकों में नक्सलियों का आतंक रहा है। छत्तीसगढ़ में कई जगहें भी उनमे से एक हैं। मध्य और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्र नक्सली गतिविधियों के लिए बदनाम हैं। ऐसे में अगर आप इन इलाकों की यात्रा की योजना बनाते हैं तो ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए जहां नक्सली सक्रिय हैं।

Kangla Park,Imphal
Photo by Silinbou Newmai / Unsplash

पूर्वोत्तर भारत
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई इलाके उग्रवाद प्रभावित हैं। यहां विभिन्न विद्रोही समूह सक्रिय हैं। मणिपुर भी इनमें से एक है। यहां के कई इलाके राजनीतिक अशांति से गुजर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को इस खूबसूरत राज्य की यात्रा करने से पहले सतर्कता के साथ योजना बनानी चाहिए। इसी तरह असम में भी कई विद्रोही समूह सक्रिय हैं। कुछ इलाके में इनकी गतिविधियां अधिक हैं। ऐसे में यात्रियों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

Photo by Junaid Ahmad Ansari / Unsplash

दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली में वैसे तो किसी तरह की आतंकी या उग्रवादी घटनाओं की आशंका नहीं है लेकिन यहां पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अक्सर जेब काटने, चोरी, उठाईगीरी आदि के मामले सामने आते रहते हैं। दिल्ली में देखने लायक बहुत सी चीजें हैं लेकिन इनका दीदार करते समय आपको अपने सामान की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए।

#indiariskydestinations #indiariskytourism #indiatourism #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest