ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना ब्रिटेन के हिंदू समुदाय के लिए बराक ओबामा मोमेंट!

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की हरी झंडी से मुलाकात के बाद सुनक ने यूके के प्रधानमंत्री के तौर पर कमान संभाल ली है। ऋषि सुनक की इस उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने शुभकामनाएं दीं और इसे भारत के लिए गर्व का पल बताया। कुछ लोगों ने इसे यूके के लिए बाराक ओबामा मोमेंट करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आपके यूके का प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं वैश्विक मुद्दों पर आपके साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनक को बधाई संदेश में कहा कि दिवाली की रात को मिली इस खबर ने खुशी और उत्साह को और बढ़ा दिया है। पूरे पंजाब और मेरी तरफ से आपको यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। आशा है कि आपके नेतृत्व में यूके और पंजाब के बीच संबंध और मजबूत होंगे।