ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना ब्रिटेन के हिंदू समुदाय के लिए बराक ओबामा मोमेंट!
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की हरी झंडी से मुलाकात के बाद सुनक ने यूके के प्रधानमंत्री के तौर पर कमान संभाल ली है। ऋषि सुनक की इस उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने शुभकामनाएं दीं और इसे भारत के लिए गर्व का पल बताया। कुछ लोगों ने इसे यूके के लिए बाराक ओबामा मोमेंट करार दिया है।
The King received The Rt Hon Rishi Sunak MP at Buckingham Palace today.
— The Royal Family (@RoyalFamily) October 25, 2022
His Majesty asked him to form a new Administration. Mr. Sunak accepted His Majesty's offer and was appointed Prime Minister and First Lord of the Treasury. pic.twitter.com/UnT3jMS8so
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आपके यूके का प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं वैश्विक मुद्दों पर आपके साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनक को बधाई संदेश में कहा कि दिवाली की रात को मिली इस खबर ने खुशी और उत्साह को और बढ़ा दिया है। पूरे पंजाब और मेरी तरफ से आपको यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। आशा है कि आपके नेतृत्व में यूके और पंजाब के बीच संबंध और मजबूत होंगे।