ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच हुई आखिरी दौर की वोटिंग में पूर्व चांसलर सुनक सबसे आगे रहे। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरे दौर के मतदान में भी ऋषि सुनक सबसे आगे हैं।

उन्होंने 115 सांसदों का समर्थन हासिल किया। उधर, टॉम टुगेनधत अपेक्षित मत हासिल नहीं कर सके और दौड़ से बाहर हो गए। अब ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में केवल चार प्रत्याशी बचे हैं।