इन कारणों से ब्रिटेन के PM नहीं बन सके भारतीय मूल के ऋषि सनक

भारतीय मूल के ऋषि सनक नहीं बन पाए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री। जुलाई में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से लंबी चली इस आंतरिक प्रतियोगिता में लीज ट्रस ने पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक को हरा दिया है। लीज ट्रस को 81,326 वोट मिले हैं, जबकि सनक को 60,399 वोट ही मिल पाए।

यह परिणाम भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे और ब्रिटेन के अनुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर आए हैं। जॉनसन को बदलने की दौड़ में लंबे समय से सबसे आगे चल रहीं ट्रस 2015 के चुनाव के बाद से कंजरवेटिव्स की ओर से चौथी प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें​ कि घोटाले के बाद जुलाई में बोरिस जॉनसन को अपने इस्तीफे की घोषणा करने के लिए मजबूर किया गया था और वह आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा देने के लिए मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ से मिलने के लिए स्कॉटलैंड की यात्रा करेंगे।