ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक को अमेरिका स्थित एक भारतीय संगठन ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन (आरएचसी) की तरफ से कहा गया कि वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सुनक को समर्थन देते हैं क्योंकि वह उनके मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करते हैं। संगठन ने ये भी कहा कि हम ये समर्थन केवल इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि सुनक हिंदू हैं।
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की अंतिम रेस में अब ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस ही बचे हैं। इन दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों इसी महीने वोटिंग के जरिए तय करेंगे कि उनका नेता कौन होगा। कंजर्वेटिव पार्टी का अगला नेता ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद भी संभालेगा। नए नेता के नाम का ऐलान अगले महीने होगा। इस चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहने पर सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश नागरिक होंगे, जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।