फ्लोरिडा में बग्गा ने जीता डेमोक्रेटिक नामांकन, जीते तो बना देंगे इतिहास

भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी ऋषि बग्गा ने फ्लोरिडा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हाउस डिस्ट्रिक्ट 35 से एक सीट के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन जीत लिया है। उनका मुकाबला नेवी के दिग्गज टॉम कीन से था। अब बग्गा का सामना 8 नवंबर को होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन के हाउस मेंबर फ्रेड हॉकिन्स से होगा।

बग्गा यह चुनाव जीत गए तो वह पहले दक्षिण एशियाई अमेरिकी होंगे, जो फ्लोरिडा के राज्य विधानमंडल में पहुंचेगा।

बग्गा यह चुनाव जीत गए तो वह पहले दक्षिण एशियाई अमेरिकी होंगे, जो फ्लोरिडा के राज्य विधानमंडल में पहुंचेगा। ऋषि ने कीन को करीबी मुकाबले में मात दी। फ्लोरिडा इलेक्शन वॉच के अनाधिकारिक नतीजों के अनुसार अगस्त प्राइमरी में बग्गा को 4,033 यानी 38.7% वोट मिले थे, जबकि कीन को 3,964 यानी 38.1% वोटों से संतोष करना पड़ा।