कहावत है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहावत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे एक प्रवासी भारतीय पर उस वक्त चरितार्थ हो गई जब उसने एक महीने के भीतर दो लॉटरी जीत ली।

UAE में रह रहे 46 वर्षीय श्रीराम शांता नाइक ने 30 दिनों में 77,777 दिरहम (करीब 15 लाख रुपये) की लॉटरी दो बार जीती।