Skip to content

भारतीय मूल के जय छाबड़िया अब किस फर्म के लिए रणनीति बनाने का काम करेंगे?

छाबड़िया ने हाल ही में ओहियो अमेरिकी सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के मुख्य रणनीतिकार के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। जय के पिता रामचंद छाबड़िया अहमदाबाद के मूल निवासी हैं जबकि मां शोभा कालीकट, केरल की रहने वाली हैं।

रिपब्लिकन रणनीतिकार जय छाबड़िया एमएडी ग्लोबल स्ट्रेटेजी के कोलंबस कार्यालय की अगुवाई करेंगे। न्यू जर्सी स्थित सार्वजनिक मामलों के इस फर्म ने हाल ही में ओहियो में अपने विस्तार की घोषणा की है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक जय पिछले 25 साल से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं।

छाबड़िया ने हाल ही में ओहियो अमेरिकी सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के मुख्य रणनीतिकार के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। जय के पिता रामचंद छाबड़िया अहमदाबाद के मूल निवासी हैं जबकि मां शोभा कालीकट, केरल की रहने वाली हैं।

एमएडी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ माइक ड्यूहाइम का कहना है कि जय छाबड़िया एक दशक से अधिक समय से मित्र और सहयोगी रहे हैं। व्यवसाय के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है। उनका नेतृत्व हमारी फर्म को ओहायो में मानचित्र उभार देगा। जय ने इससे पहले एक सार्वजनिक रणनीतिक फर्म मर्करी के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है।

जय इससे पहले गवर्नर जॉन कासिच के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने 2010 में गवर्नर जॉन कासिच के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम किया था। वाइट हाउस में कासिज की साख को बनाने के लिए 2015 में गठित राजनीतिक संगठन ‘अमेरिका के लिए नए दिन’ के निर्माण के पीछे जय प्रमुख रणनीतिकार थे। उन्होंने कई अन्य सांसदों के लिए भी काम किया है। ओहियो की राजनीति में प्रवेश करने से पहले जय ने लेहमैन ब्रदर्स के लिए वॉल स्ट्रीट और फिर बार्कलेज कैपिटल में भी काम किया है।

वह मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए समर्पित संगठन S.O.A.P प्रोजेक्ट के बोर्ड से भी जुड़े हुए हैं। इससे पहले वह बोर्ड ऑफ द रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम और कोलंबस अर्बन लीग में काम कर चुके हैं। वह फॉक्स न्यूज और कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन में भी दिखाई देते हैं। पोलिटिको के ‘इनसाइडर कॉकस’ में भी रह चुके हैं। जय ने ओहियो वेस्लेयन यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है। वह दो साल में एक बार भारत जरूर जाते हैं। उनकी शादी टैमी छाबरिया से हुई है, जो कोलंबस, ओहियो में निजी प्री स्कूल और किंडरगार्टन संचालित करती हैं। वे ओहियो के पॉवेल में अपनी बेटी आर्या के साथ रहते हैं।

Comments

Latest