अमेरिका के इस शहर में रिपब्लिकन पार्टी ने 'योगी' को बनाया उम्मीदवार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आर्टेसिया सिटी से पहली बार एक गुजराती शख्स पार्षद (Councilman) का चुनाव लड़ने जा रहा है। रिपब्लिक पार्टी ने लॉस एंजिल्स में रहने वाले योगी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा जून में की जाएगी।

योगी पटेल मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य के सूरत से हैं। वह दो दशकों से लॉस एंजिलिस में रह रहे हैं। योगी पटेल ने अमेरिका से केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई की और इसके बाद अमेरिका में ही बस गए। रियल स्टेट से लेकर होटल और मोटल उद्योग तक में योगी पटेल का नाम है। वह लंबे समय से समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं।

राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह पिछले पांच साल से रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हुए हैं। पार्टी में सक्रिय भारतीय के तौर पर मशहूर होने के बाद पार्टी ने उन्हें इस साल के पार्षद के लिए चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। योगी पटेल की निरन्तर सेवा भावना और उनके साथ भारतीय समुदाय के बड़े पैमाने पर जुड़े रहने के कारण यह दायित्व निर्धारित किया गया है।

योगी सामाजिक सेवा संगठन के तौर पर Cerritos College Foundation के सह-अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। इस कॉलेज में उन्होंने गुजराती छात्रों की काफी मदद की है। लॉस एंजिल्स में पढ़ने के लिए जाने वाले गुजराती छात्रों को छात्रवृत्ति और आवास के लिए भी उन्होंने काफी मदद की है। पिछले तीन सालों से वह इंडो कल्चर सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष हैं और इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉस एंजिल्स के कार्यकारी सदस्य भी हैं। इसके साथ ही वह लॉस एंजिल्स पीस सेंटर में निदेशक हैं।

योगी पटेल को ऑरेंज काउंटी के सीनेटर किम यांग द्वारा साउथ इंडियन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आर्टेसिया सिटी से योगी पटेल पहले गुजराती हैं जिन्हें रिपब्लिक पार्टी द्वारा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है।