‘FIA शिकागो’ ने धूमधाम से मनाया भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

इलिनोइस के शिकागो मैरियट नॉर्थवेस्ट में FIA शिकागो (Federation Of Indian Associations) ने 29 जनवरी को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। 400 से अधिक भारतीय प्रवासियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष उपस्थित हुए। कार्यक्रम में इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट कांग्रेसमैन भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल हुए।

अन्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर 56वें जिले के राज्य प्रतिनिधि मिशेल मुसमैन भी मौजूद थे। मुख्य समारोह की शुरुआत सोनिया लूथर ने की। FIA के अध्यक्ष और संस्थापक सुनील शाह भी मंच पर पहुंचे और सभी का धन्यवाद दिया। शाह ने एफआईए द्वारा प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा को सभी के साथ साझा किया। शाह ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा कि हमारे दिल में स्वतंत्रता, हमारी आत्मा में गर्व और हमारे खून में पवित्रता है। आइए हम अपनी मातृभूमि भारत को सलाम करें।