Skip to content

खाड़ी देशों से भारत आने वाले पैसों पर आखिर क्यों तगड़ी मार पड़ी है?

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते बने आर्थिक संकट की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान खाड़ी देशों से भारत भेजी जाने वाली राशि (धन प्रेषण या Remittance) में तेज गिरावट आई। दूसरी ओर अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे देश इस मामले में भारत के लिए प्रमुख स्रोत के रूप में उभरे हैं।

Photo by Ayaneshu Bhardwaj / Unsplash

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते बने आर्थिक संकट की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान खाड़ी देशों से भारत भेजी जाने वाली राशि (धन प्रेषण या Remittance) में तेज गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख से ये जानकारी सामने आई है।

Using a ATM - Hand pressing number
लेख के अनुसार यह रुख विश्व बैंक (World Bank) की साल 2021 में आई एक रिपोर्ट के पूरी तरह अनुरूप है जिसमें कहा गया था कि भारत के लिए धन प्रेषण में वृद्धि का एक बड़ा कारण अमेरिका में आर्थिक सुधार हैं। Photo by Eduardo Soares / Unsplash

वहीं दूसरी ओर अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे देश इस मामले में भारत के लिए प्रमुख स्रोत के रूप में उभरे हैं। लेख में आरबीआई के एक सर्वे का हवाला देते हुए लिखा गया है कि 2020-21 में हुए कुल भुगतानों में इन देशों की हिस्सेदारी 36 फीसदी रही थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest