टाइम मैगजीन ने पूरी दुनिया में औद्योगिक जगत के उभरते सितारों की नई लिस्ट में भारत के आकाश अंबानी को भी जगह दी है। आकाश एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे और भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं।
इस टाइम100 नेक्स्ट लिस्ट में शामिल होने वाले आकाश अंबानी इकलौते भारतीय हैं। आकाश के अलावा भारतीय मूल की अमेरिकी कारोबारी और सब्सक्रिप्शन बेस्ड सोशल प्लेटफॉर्म ओनलीफैन्स की सीईओ आम्रपाली गन भी इस लिस्ट में हैं।