स्वच्छ ऊर्जा: रिलायंस और ऑस्ट्रेलिया की ब्रुकफील्ड ने मिलाए हाथ
भारत की मल्टीनेशनल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया में नवीकरणीय ऊर्जा व शून्य-कार्बनीकरण उपकरण बनाने के लिए कारखाने स्थापित करने के लिए ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Brookfield signs MoU with #Reliance Industries for onshore renewable power and #decarbonization equipment manufacturing in #Australia pic.twitter.com/tN25j1gph9
— AoI Ventures (@AoI_VenturesLtd) August 1, 2023
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार ब्रुकफील्ड प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के रास्ते तलाशने में रिलायंस की मदद करेगी और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इकाई स्थापित करने को लेकर मूल्यांकन भी करेगी। बयान में कहा गया कि रिलायंस और ब्रुकफील्ड के बीच हुए एमओयू का ‘मकसद पीवी मॉड्यूल, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भंडारण व पवन ऊर्जा घटकों जैसे स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करना है।
एमओयू की शर्तों के तहत ब्रुकफील्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑस्ट्रेलिया के भीतर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश और कौशल, ज्ञान एवं विशेषज्ञता के विकास पर सहयोग करेंगे। दोनों कंपनियों के बीच इस समझौते से लगभग 18,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की संभावना है। सौर पैनल प्रौद्योगिकी और लंबी अवधि की बैटरी भंडारण में रिलायंस के विशाल अनुभव का लाभ उठाकर दोनों कंपनियों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में उन्नत विनिर्माण परिचालन स्थापित करना है।
एमओयू का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में 14 गीगावॉट तक नई और बड़े पैमाने पर उत्पादन एवं भंडारण क्षमता विकसित करने के लिए आवश्यक स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों की निरंतर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना है।