ड्रोनः एक उपयोगी आविष्कार कैसे बन गया दुनिया भर के लिए खतरा

दक्षिण कोरिया में साल 2022 के अंत में चार ड्रोन के एक समूह ने सीमा-रेखा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। ये ड्रोन उत्तर कोरिया के थे। उत्तर कोरिया के ये ड्रोन दक्षिण कोरिया की राजधानी के करीब तक पहुंच गए थे। एक हिसाब से देखे तों वे ड्रोन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के करीब आ गए थे।

कहा जा रहा है कि ड्रोन के इस समूह में से एक ड्रोन तो उत्तर कोरिया में वापस चला गया जबकि समूह के चार अन्य ड्रोन कहां हैं, अभी पता नहीं चला है। या फिर कहें कि उन ड्रोन की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उत्तर कोरिया के तानाशाह जो नियमित रूप से जापान के सागर और उसके आसपास मिसाइल दागने का आदेश देते रहते हैं, उन्होंने इस बार निस्संदेह सियोल में साउथ कोरिया प्रमुख को असमंजस में डाल दिया है।