बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम 90 के दशक में सबसे खूबसूरत, मादक और टैलेंटेड अभिनेत्री के रूप में शुमार किया जाता है। अभिनेत्री के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सहित दुनियाभर में हैं। रवीना की शोहरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कारगिल युद्ध में भारत की तरफ से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए रवीना बम भेजा गया था।

दरअसल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जब भारतीयों ने पाकिस्तानी फौजियों से उनके शवों की मांग की तो जबाव मिला रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को भेज दो, हम शव दे देंगे। पाकिस्तानी फौजियों की ये हरकत भले ही बचाकनी लगी थी, लेकिन ये उस समय में रवीना की पॉपुलैरिटी का छोटा सा नमूना था।