राजस्थानी पेंटिंग्स से लेकर मोहक आभूषणों तक, बजट शॉपिंग के लिए शिल्पग्राम है परफेक्ट

अगर आप एक पर्यटक की तरह कहीं जा रहे हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि खरीदारी करते वक्त आपको चूना नहीं लगेगा। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जो उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो खरीदारी तो करना चाहते हैं लेकिन जेब पर ज्यादा असर नहीं डालना चाहते। यह जगह है भारत स्थित राजस्थान के उदयपुर में स्थित शिल्पग्राम। यहां हाथ से बने आभूषणों से लेकर राजस्थानी पेंटिंग्स और सिरेमिक मूर्तियां आप सरकार की ओर से तय कीमत पर सीधे कारीगरों से खरीद सकते हैं।

शिल्पग्राम का अर्थ है 'कारीगरों का गांव'। यहां पर कारीगरों और कलाकारों का एक समुदाय आपका स्वागत करता है। पर्यटकों के लिए बनाए गए बाजारों से उलट शिल्पग्राम शहर के बीचों बीच में स्थित नहीं है बल्कि फतेह सागर झील से सटे ग्रामीण जिले में है। यह एक ऐसा गांव है जिसे यहां के कारीगरों और यहां आने वाले पर्यटकों दोनों के फायदे के लिए बनाया गया है।