Skip to content

ये जानीमानी फ्रांसीसी कंपनी राजस्थान में करेगी 1 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट

नई दिल्ली में राजस्थान सरकार और निवेशकों के बीच 69,789.93 करोड़ रुपए के एमओयू हुए।

भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में 7 और 8 अक्टूबर को ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ का आयोजन होगा। इसके तहत बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एमओयू साइनिंग सेरेमनी में को राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित कर किया। उन्होंने कहा कि आज हुए एमओयू सहित अब तक करीब 11 लाख करोड़ के एमओयू एवं एलओआई हो चुके हैं। राजस्थान में सांस्कृतिक एवं भौगोलिक विविधता के साथ-साथ अब निवेशकों की भी विविधता है। रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रोप्रोसेसिंग, माइनिंग, ई-व्हीकल, सेरेमिक तथा ग्लास के क्षेत्र में निवेश इसके प्रमाण हैं।

इस फ्रांसीसी कंपनी ने किया बड़ा निवेश का वादा
नई दिल्ली में राज्य सरकार और निवेशकों के बीच 69,789.93 करोड़ रुपए के एमओयू हुए। दूसरी कंपनियों के अलावा फ्रांस की कंपनी सेंट गोबेन द्वारा 1000 करोड़ रुपये के निवेश से फ्लोट ग्लास मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। सेंट गोबेन फ्रांस की जानीमानी कांच बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 1665 में फ्रांस में हुई थी। सेंट गोबेन के अलावा अवड्डा पावर द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया प्रोजेक्ट पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये, ओ2 पावर एसजी पीटीई द्वारा अक्षय ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा सेक्टर में 25,000 करोड़ रुपये, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड द्वारा 1400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। एक अनुमान के मुताबिक इससे राज्य में कुल 11846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। ।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest