अब अमेरिका आ रहे हैं राहुल गांधी, हमेशा चर्चित रहे हैं उनके विचार
भारत के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी 31 मई को अमेरिका आने वाले हैं। वह 10 दिन तक अमेरिका में ही रहेंगे। इस यात्रा के दौरान उनका विशेष कार्यक्रम 4 जून को है, जिसमें वह न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लगभग 5000 भारतीय प्रवासियों के साथ रैली करेंगे।
America is waiting for Rahul Gandhi, not Modi.
— Bhavika Kapoor ✋ (@BhavikaKapoor5) May 18, 2023
▪️Rahul Gandhi will address students at Stanford University.
▪️Rahul Gandhi will address the Indian diaspora at Madison Square Garden.
▪️Rahul Gandhi will hold a press conference with USA media.
Modi and his government are super…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी भाषण के लिए वाशिंगटन और कैलिफोर्निया भी जाएंगे और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पैनल चर्चा में भी शामिल होंगे। इसके अलावा राहुल राजनेताओं और उद्यमियों से भी मिलेंगे। राहुल की इस साल यह दूसरी बड़ी यात्रा है। इससे पहले वह मार्च में ब्रिटेन गए थे।
बता दें कि मार्च 2023 में ब्रिटेन की कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिए भाषण को लेकर राहुल गांधी की खूब आलोचना हुई थी। उन्होंने अपने भाषण में भारत सरकार की आलोचना की थी साथ ही भारत के लोकतंत्र पर खतरा बताया था। उन्होंने यूके की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि हर कोई जानता है और यह काफी खबरों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर लगातार हमला हो रहा है।
उनके इस भाषण के बाद भारत की सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोला था और राहुल गांधी से मांफी मांगने की भी बात रखी थी। काफी समय तक भारत की संसद में उनके भाषण को लेकर हंगामा रहा था।
#RahulGandhi #NarenderModi #India #Congress #INC #IndianDiaspora #Indian