ब्रिटिश सांसदों से बोले राहुल, भारत में यूक्रेन जैसे हालात; RSS पर भी बरसे
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से की है। ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने इस बारे में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बताया था लेकिन उन्हें लगा कि यह हास्यास्पद सोच है। इसके अलावा, राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड से करते हुए उसे कट्टरपंधी व फासीवादी संगठन करार दिया।
Shri @RahulGandhi had an insightful interaction with UK’s Members of Parliament, respected academics, journalists, community leaders and leaders of the Indian Overseas Congress at the Grand Committee Room, UK Parliament, earlier today. pic.twitter.com/cqSPRIAALR
— Congress (@INCIndia) March 6, 2023
राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं और लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट परिसर में ब्रिटिश सांसदों के सामने राहुल ने कहा कि रूस ने यूक्रेन से कहा कि हम यूरोप और अमेरिका से आपके संबंधों को स्वीकार नहीं करते। अगर आप इन संबंधों को नहीं बदलेंगे तो हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देंगे। राहुल ने कहा कि भारत की सीमाओं पर भी यही हो रहा है।
राहुल ने आगे कहा कि चीन नहीं चाहता कि हम अमेरिका से संबंध बनाएं। वह हमें धमकी दे रहा है कि अगर आपने अमेरिका से संबंध जारी रखे तो हम कार्रवाई करेंगे। यही वजह है कि उसने अरुणाचल और लद्दाख के पास सेनाएं तैनात कर रखी हैं। मेरे ख्याल में भारत के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की सीमाओं के पास जो चीनी सैनिक तैनात हैं, उनका इरादा भी वही है जो इस वक्त यूक्रेन में हो रहा है। मैंने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से इस बारे में बात की थी लेकिन वह इससे सहमत नहीं दिखे और उन्हें लगता है कि यह हास्यास्पद बात है।
राहुल ने सोमवार को ही लंदन में थिंक टैंक चैथम हाउस से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला। भारत में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में राहुल ने आरोप लगाया कि यह मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है और एक कट्टरपंधी व फासीवादी संगठन है। ...मैं हैरान हूं कि इसने हमारे देश के विभिन्न संस्थानों को किस तरह जकड़ लिया है। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि वह इस बात में विश्वास नहीं करते कि भाजपा को कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचार है। हमने भाजपा से कहीं ज्यादा समय तक भारत पर शासन किया है। भाजपा को कोई नहीं हरा सकता, ये धारणा मीडिया की बनाई हुई है। भाजपा हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। कांग्रेस पार्टी खत्म नहीं हुई है।