सुखद! कतर में भारतीयों को मिलेगा वीजा ऑन अरवाइल लेकिन पूरी करनी होंगी ये शर्तें

कतर ने भारत समेत 95 देशों के नागरिकों के लिए अपनी वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा को फिर से बहाल कर दिया है। इसके तहत भारतीय अब कतर पहुंचने पर वीजा लेने का विकल्प चुन सकते हैं। कतर ने फीफा विश्व कप के लिए पेश हय्या कार्ड की जगह ये सुविधा बहाल की है।

कतर प्रशासन के इस फैसले के बाद भारतीय नागरिक अधिकतम 30 दिनों तक ठहरने के लिए वहां पहुंचकर मुफ्त वीजा हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा होटल में रिजर्वेशन के अनुसार भी भारतीयों को मुफ्त वीजा मिल सकता है। हालांकि वीजा प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं।