सिडनी और बेंगलुरू के बीच सीधी उड़ान शुरू, यात्रा में 3 घंटे कम लगेंगे

अब आप ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और भारत के बेंगलुरू के बीच सीधी उड़ान भर सकेंगे। क्वांटास (Qantas) एयरलाइंस ने इन शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी, जो किसी भी एयरलाइंस की पहली सीधी उड़ान सेवा है। इससे इन शहरों के बीच यात्रा के समय में करीब 3 घंटे की कमी आएगी। पिछले साल एयरलाइंस ने ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी।

सिडनी से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ए330 विमान रवाना होगा। Photo by Eva Darron / Unsplash

सिडनी से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ए330 विमान रवाना होगा। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने 60 मिलियन डॉलर के एविएशन अट्रैक्शन फंड से इस नई सीधी उड़ान सेवा के लिए वित्तीय मदद दी है। इसका उद्देश्य 5वें सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार के साथ संपर्क मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देना है।