दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने भारत और अमेरिका के बीच एक गठबंधन की जरूरत पर जोर दिया है और कहा है कि दोनों देशों के लिए अपनी वैश्विक शक्ति बढ़ाने के लिए यह कदम उठाने का अब बिल्कुल सही समय है।
हेली ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल फरवरी में अपनी विदेश नीति में परिवर्तन लाने का एलान करते हुए कहा था कि हम अपने गठबंधनों को सुधारेंगे और एक बार फिर दुनिया के साथ एक बार फिर जुड़ेंगे। लेकिन बाइडन के राष्ट्रपति के रूप में अभी तक के नौ माह के कार्यकाल में इसका उलटा ही दिखाई दिया है और अमेरिका के विरोधी इस स्थिति का लाभ उठा रहे हैं।