जल्द लौटने वाली है चांदनी चौक की 'चांदनी'
डॉ. रामेश्वर दयाल
मुगलों के जमाने में चांदनी बिखेरने वाला चांदनी चौक बाजार अब एक बार फिर से अपनी पुरानी रौनक बिखेरने वाला है। इस ऐतिहासिक बाजार की पुरानी रौनक लौटाने के लिए शासन सालों से मेहनत कर रहा है। उम्मीद है कि इस साल यह बाजार फिर से अपनी पुराने दौर को दोहराने लगेगा।
दिल्ली सरकार की मानें तो इस साल 15 अगस्त से पहले चांदनी चौक को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। चांदनी चौक इतना खूबसूरत बन जाएगा, जैसा विदेशों के कई बाजार हैं। शासन की इच्छा है कि यह ऐतिहासिक बाजार ऐसा नजर आए, जैसा पुराने अमृतसर के बाजार को विकसित किया गया है। चूंकि इस बाजार में पार्किंग के बिना काम नहीं चल सकता, इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) को आदेश दिए हैं कि वह लाल किला के पीछे की जमीन पर वाहनों की पार्किंग का स्थल उपलब्ध कराए। वहां करीब 2 हजार वाहन पार्क किए जा सकेंगे।