भारतीय मूल के पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में कार दुर्घटना में मौत हो गई है। निर्वैर का 'माई टर्न' एलबम का गाना 'तेरे बिना' खासा काफी चर्चित हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है, हालांकि उन पर कोई आरोप अभी नहीं लगाए गए हैं।

खबरों के अनुसार मंगलवार को करीब 3.30 बजे निर्वैर अपनी गाड़ी में सही लेन में पूरे नियंत्रण के साथ गाड़ी चला रहे थे। लेकिन तेज गति से किसी अन्य लेन में आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और वह एक जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप पलटकर गायक वाली लेन में आ गई। जीप और गायक की गाड़ी के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि निर्वैर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पंजाबी गायक मेलबर्न में गलत समय पर गलत जगह थे और दुर्भाग्य से हादसे का शिकार हो गए।